शनिवार वाड़ा 

______________________

SHANIWAR WADA PUNE

शनिवार वाडा यह एक पुणे शहर के बिचो-बिच स्थित भव्य वास्तु है|

इस महल का निर्माण  1732  में पहिला बाजीराव ने करवाया था|

इस शनिवार वाडा का निर्माण पेशवाओ के निवास के लिए किया गया था|

1828 में लगी भयानक आग की वजह से शनिवार वाड़ा का बोहोत सा हिस्सा जल कर नष्ट हो गया|

शनिवार वाड़ा मुख्य द्वार दिल्ली दरवाजा के नाम से जाना जाता है|

इस महल में करीब करीब 1000 लोग रहते थे|

यहाँ हर दिन शाम लाइट एंड साउंड शो होता है|

जिसकी टिकट 25 रुपये प्रति व्यक्ती है|

शनिवार वाड़ा एन्ट्री टिकिट भारतीय व्यक्ती के लिये 5 रुपये और foreigners के लिये 125 रुपये है|

यह महल हर दिन सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है|

पुणे में घूमने की जगह 

_____________________

Pune me ghumne ki jagah